Sakhi Class 10 Previous Year Question Answer | साखी प्रश्न उत्तर

NCERT Solutions:- Sakhi Class 10th Chapter 1 of Hindi Sparsh Book Has Been Developed For Hindi Course. Here we are providing Board all Previous Year QUESTION & ANSWERS and pdf. Our Aim To Help All Students For Getting More Marks In Exams.

पुस्तक:स्पर्श भाग दो
कक्षा:10
पाठ:1
शीर्षक:साखी
लेखक:कबीर दास

Previous Years Questions For Class 10 Hindi Sparsh Chapter 1 Sakhi

प्रश्न 1: कबीर ने सच्चा भक्त किसे कहा है? CBSE 2016

उत्तर: कबीर ने सच्चा भक्त उस व्यक्ति को कहा है, जिसने ईश्वर के प्रेम का अनुभव किया हो और वह ईश्वर को सच्चे हृदय से प्रेम करता हो तथा अपना कर्त्तव्य पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करता है वह ही ईश्वर का सच्चा भक्त है।

प्रश्न 2: पोथी पढ़-पढ़कर भी ज्ञान प्राप्त न होने से कबीर का क्या तात्पर्य है? CBSE 2016, 2015

उत्तर: पोथी पढ़-पढ़कर भी ज्ञान प्राप्त न होने से कबीर का तात्पर्य यह है कि केवल ग्रंथों को पढ़ लेने मात्र से कोई ज्ञानी नहीं हो जाता।

प्रश्न 3: कबीर की साखी के आधार पर लिखिए कि ईश्वर वस्तुतः कहाँ है। हम उसे क्यों नहीं देख पाते? CBSE 2019

उत्तर: ईश्वर कण-कण में व्याप्त है, पर हम उसे इसलिए नहीं देख पाते, क्योंकि हम अज्ञानी, अविश्वासी और अहंकारी हैं। हमारा अज्ञान, अविश्वास एवं अहंकार हमें ईश्वर तक पहुँचने नहीं देता और हम केवल सांसारिक आडंबरों में फँसकर रह जाते हैं।

प्रश्न 4: कबीरदास ने किस व्यक्ति को सुखी और किसको दुखी माना है? कबीर की साखी के आधार पर स्पष्ट कीजिए। CBSE 2016

उत्तर: संसार में सुखी व्यक्ति वह है, जो ईश्वर के प्रति प्रेम न रखकर तन-मन से सांसारिक सुखों को भोगता है और अपना जीवन सुख-समृद्धि आदि के बीच व्यतीत करता है। संसार में दुःखी व्यक्ति वह है, जो ईश्वर के प्रेम में पड़कर दिन-रात उससे मिलने के लिए जागता और तड़पता रहता है।

प्रश्न 5: अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर ने क्या उपाय सुझाया है ? CBSE 2011, 2010

उत्तर: अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर ने उपाय सुझाते हुए बताया है कि हमें निंदा करने वाले नष्य को सदा अपने पास रखना .चाहिए और उनकी बातों पर ध्यान । इससे हम अपने स्वभाव और चरित्र को निर्मल बना सकते हैं।

प्रश्न 6: विरह रूपी सर्प कबीर के अनुसार कौन है और ‘मंत्र’ किसे कहा गया है? CBSE 2018

उत्तर: कबीर के अनुसार, ईश्वर से मिलन न हो पाने की दशा में साधक के जीवन में विरह व्याप्त हो जाता है। यह विरह उस सर्प की तरह अपना विष शरीर में छोड़ता है, मानो वह शरीर में ही रहता हो। इस विष का कोई निदान नहीं सूझता। यहाँ ‘मंत्र’ उपाय को कहा गया है।

प्रश्न 7: कबीर निंदक को अपने निकट रखने का परामर्श क्यों देते हैं? CBSE 2020

उत्तर: कबीर निंदक को अपने निकट रखने का परामर्श इसलिए देते हैं, क्योंकि निंदक अपने स्वभाववश दूसरों के दोष प्रकट करता रहता है। इस प्रकार वह हमें आत्मनिरीक्षण और आत्मसुधार का अवसर देता है। इससे बिना साबुन और पानी के ही हमारा स्वभाव स्वच्छ और निर्मल बन जाता है।

प्रश्न 8: मन का आपा खोने का आशय बताइए । CBSE 2015

उत्तर: मन का आपा खोने का आशय अपने मन से अहंकार भाव को विलीन कर देने से है। ‘मन का आपा खोने’ का आशय अपने मन से अहंकार भाव को विलीन कर देने से है कबीर कहते हैं कि मनुष्य को अपने मन का अहंकार त्यागकर, अमृत के समान पवित्र एवं मीठे वचन बोलने चाहिए, जिससे स्वयं के साथ-साथ अन्य प्राणियों के हृदय को भी सुख एवं शान्ति प्रदान की जा सके तथा आलौकिक आनंद का अनुभव किया जा सके। अतः प्रत्येक मनुष्य को मीठे वचन बोलकर सभी प्राणियों के साथ सद् व्यवहार करना चाहिए।

More Resources For Sakhi Class 10

Sakhi Class 10 NCERT Solutions
Sakhi Class 10 MCQ Question
Sakhi Class 10 Important Question
Sakhi Class 10 Explanation in Hindi
Sakhi Class 10 Extra Question

Last Paragraph: I Hope Your “Board Exam Previous Year Question with Answers For Class 10 Hindi Sparsh Chapter 1 Sakhi” Problem was Resolved. I Request You Please Join Us On Telegram

Leave a Comment