NCERT Solution:- Nana Shahab Ki Stree Devi Maina Ko Bhasm Kar Diya Gaya Class 9th Chapter 5 of Kshitij Part 1 Book has been developed for Hindi Course. We are going to show Question and Answer with Pdf Files. Our aim to help all students for getting more marks in exams.
Book: | क्षितिज भाग 1 हिंदी |
Chapter: | नाना साहब की स्त्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया |
Writter: | चपला देवी |
Class: | 9th |
Board: | Cbse |
Nana Shahab Ki Stree Devi Maina Ko Bhasm Kar Diya Gaya Class 9th Hindi Question and Answer With Pdf Files
प्रश्न 1: बालिका मैना ने सेनापति ‘हे’ को कौन-कौन से तर्क देकर महल की रक्षा के लिए प्रेरित किया?
उत्तर: बालिका मैना ने सेनापति ‘हे’ को महल की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हुए पूछा कि इस मकान को गिरा देने में आपका क्या उद्देश्य है। आपके विरुद्ध शस्त्र उठाने वाले दोषी हैं, इस जड़ मकान में आपका क्या बिगाड़ा है? वह यह भी प्रार्थना करती हैं कि उसे यह स्थान बहुत प्रिय है। इसलिए उस मकान की रक्षा कीजिए।
प्रश्न 2: मैना जड़ पदार्थ मकान को बचाना चाहती थी और अंग्रेज़ उसे क्यों नष्ट करना चाहते थे?
उत्तर: मैना जड़ पदार्थ मकान को बचाना चाहती थी पर अंग्रेज उसे इसलिए नष्ट करना चाहते थे क्योंकि मैना देवी के पिता धुंधूपंत नाना साहब एक विद्रोही नेता थे और उन्होंने अंग्रेजों के विरूद्ध विद्रोह कर दिया था।
प्रश्न 3: सर टामस हे के मैना पर दया-भाव के क्या कारण रहे होंगे ?
उत्तर: सर टामस ‘हे’ का मैना पर दया भाव दिखाने का यह कारण था कि मैना और उसकी बेटी मेरी में प्रेम संबंध था। वह स्वयं भी मैना को अपनी पुत्री के समान समझता था और उसी के समान प्यार करता था।
प्रश्न 4: मैना की अंतिम इच्छा थी कि वह उस प्रासाद के ढेर पर बैठकर जी भरकर रो ले लेकिन पाषाण हृदय वाले जनरल ने किस भय से उसकी इच्छा पूर्ण न होने दी?
उत्तर: मैना की अंतिम इच्छा थी कि वह अपने महल के ढेर पर बैठकर जी भरकर से ले लेकिन पाषाण हृदय वाले जनरल ने उसकी इच्छा पूर्ण न होने दी क्योंकि उसे भय था कि वह उसे अकेला छोड़ दे और वह कहीं गाय हो गई तो अंग्रेज सरकार को क्या जवाब देगा।
प्रश्न 5: बालिका मैना के चरित्र की कौन-कौन सी विशेषताएँ आप अपनाना चाहेंगे और क्यों?
उत्तर: बालिका मैना के चरित्र से हम नीडरता, साहस, बलिदान जैसी विशेषताओं को अपनाएँगे क्योंकि इन्हीं विशेषताओं के बल पर अपने प्रतिद्वन्द्वियों का सामना कर उन्हें परास्त कर सकते हैं और स्वाधीनता की रक्षा कर सकते हैं।
प्रश्न 6: ‘टाइम्स’ पत्र ने 6 सितंबर को लिखा था बड़े दुख का विषय है कि भारत सरकार आजतक उस दुर्वात नाना साहब को नहीं पकड़ सकी। इस वाक्य में ‘भारत सरकार’ से क्या आशय है?
उत्तर: उपरोक्त वाक्य में ‘भारत सरकार से आशय है कि वे पदाधिकारी जो अंग्रेज सरकार के प्रतिनिधियों के रूप में भारत में नियुक्त किए गए थे।
Last Paragraph:- I hope your question and answer problem was resolved by our AarohBook Team. We also thanking you for giving your precious time. Please visit again