NCERT Solutions for Class 12 Hindi Aroh Chapter 6 उषा [2022Exam]

NCERT Solutions:- आरोह भाग 2 विषय कक्षा 12 के पाठ्यपुस्तक का पहला पाठ  जिसका नाम “उषा” है जिसे भारत देश के महान काव्य लेखक श्री शमशेर बहादुर सिंह ने लिखा था। इस पाठ में दिये गए सभी प्रश्न बहोत ही सरल और आसान है जिसे Class 12 का कोई भी बच्चा आसानी से याद रख सकता है। Usha Chapter 6 के Question & Answers को नीचे लिखा गया है जिसे आप अपने NoteBook कॉपी में लिख सकते है। 

पुस्तक:आरोह भाग दो
कक्षा:12
पाठ:6
शीर्षक:उषा
लेखक:शमशेर बहादुर सिंह

Ncert Aaroh Book Chapter 6 Class 12 Questions & Answers Solutions

Question1. कविता के किन उपमानों को देखकर यह कहा जा सकता है कि उषा कविता गाँव की सुबह का गतिशील शब्दचित्र है?

उत्तर- कविता के राख से लिये हुए चौके का गीला होना, काली सिल लाल खडिया, चाक का मलना गौर झिलमिल देह का हिलना उपमानों के देखकर हम कह सकते हैं कि उषा कविता गाँव की सुबह का गतिशील शब्द चित्र है।

Question2. भोर का नभ राख से लीपा हुआ चौका
(अभी गीला पड़ा है). नयी कविता में कोष्ठक, विराम चिह्नों और पंक्तियों के बीच का स्थान भी कविता को अर्थ देता है। उपर्युक्त पंक्तियों में कोष्ठक से कविता में क्या विशेष अर्थ पैदा हुआ है? समझाइए।

उत्तर- उपर्युक्त पंक्तियों में कोष्ठक से कविता में यह विशेष अर्थ प्रकट हुआ है कि जो चौका राख से लिया गया था।वह अभी तक सूखा नहीं है अर्थात् उसे अभी-अभी लिया गया है। यदि (अभी गीला पड़ा है) यह बात कोष्ठक में नहीं बताई जाती तो हम यह अनुमान नहीं लगा सकते थे कि जो चौका राख से लिया गया है उसे कब लिया गया था। कोष्ठक में यह बात लिखने से इसमें यह विशेषता पैदा हो गई है कि चौका अभी-अभी लिया गया है।

NCERT Solutions को बच्चो को ध्यान में देते हुए बनाए गए हैं ताकि उन्हें किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े और वे सभी Students अपने परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक ला के अपने जीवन को सफल बना पाए मुझे आप के ऊपर पूरा विश्वास है कि आप सभी अपने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।

Leave a Comment