NCERT Solution:- Kartoos Class 10th Chapter 17 of Hindi Sparsh Book Has Been Developed For Hindi Course. Here we are providing Explanation and Summary and pdf. Our Aim To Help All Students For Getting More Marks In Exams.
पुस्तक: | स्पर्श भाग दो |
कक्षा: | 10 |
पाठ: | 17 |
शीर्षक: | कारतूस |
लेखक: | हबीब तनवीर |
Summary For Class 10 Hindi Sparsh Chapter 17 Kartoos
वज़ीर अली और सआदत अली
अंग्रेज़ी शासन की ओर से कर्नल कालिंज अपने एक लेफ्टिनेंट को लेकर वज़ीर अली को गिरफ़्तार करने के लिए हफ़्तों से डेरा डाले हुए है, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा है और वज़ीर अली के दिल में अंग्रेज़ों के प्रति नफ़रत है। लेफ़्टिनेंट कर्नल से पूछता है कि सआदत अली कौन है? तब कर्नल उसे बताते हैं कि सआदत अली आसिफ़उद्दौला का भाई है। वह वज़ीर अली का दुश्मन भी है। नवाब आसिफ़उद्दौला के यहाँ कोई लड़का नहीं था। वज़ीर अली के जन्म को सआदत अली ने अपनी मौत माना। अंग्रेज़ों ने सआदत अली को अवध के तख्त पर बैठा दिया था। वह अंग्रेज़ों का दोस्त और ऐश पसंद आदमी था। उसने अंग्रेज़ों को अपनी आधी जायदाद तथा दस लाख रुपये दे दिए और वह मज़े करने लगा।
अफ़गानिस्तान के बादशाह को हमले का आमंत्रण
लेफ्टिनेंट कर्नल को बताता है कि वज़ीर अली ने अफ़गानिस्तान के बादशाह शाहे जमा को हिंदुस्तान पर हमले के लिए आमंत्रण दे दिया है। कर्नल उसे बताता है कि हमले की दावत सबसे पहले टीपू सुल्तान ने दी और फिर वज़ीर अली ने ही उसे दिल्ली बुलाया और शम्सुद्दौला ने भी। तभी लेफ्टिनेंट कर्नल से शम्सुद्दौला के विषय में पूछता है। कर्नल उसे बताता है कि शम्सुद्दौला बंगाल के नवाब का रिश्ते का भाई था। तत्कालीन समय में कंपनी के खिलाफ़ सारे बंगाल में एक लहर दौड़ गई थी। यदि यह कामयाब हो जाती, तो लॉर्ड क्लाइव ने बक्सर और प्लासी में जो कुछ पाया था, वह लॉर्ड वेलेजली के हाथों से चला जाता।
वज़ीर अली द्वारा वकील का कत्ल
कर्नल बताता है कि उसकी एक पूरी फौज़ वज़ीर अली का पीछा कर रही है, जो बरसों से उनकी आँखों में है। कर्नल, लेफ़्टिनेंट को वज़ीर अली के विषय में और भी बातें झोंक धूल रहा बताता है। वह कहता है कि कंपनी ने वज़ीर अली को उसके पद से हटाने के बाद तीन लाख रुपये सालाना वजीफ़ा देकर बनारस भेज दिया था कुछ महीने बाद गवर्नर जनरल ने उसे कलंकत्ता बुलाया। इस पर वज़ीर अली बनारस में रह रहे कंपनी के वकील के पास जाता है और पूछता है कि गवर्नर-जनरल ने उसे कलकत्ता क्यों बुलाया है, परंतु वकील, वज़ीर अली की बात नहीं सुनता और उसे बुरा-भला सुना देता है। वज़ीर अली अंग्रेज़ों से नफ़रत करता था, उसने उसी समय खंजर निकाला और वकील की हत्या कर दी। उसके पश्चात् वह वहाँ से भाग गया। फिर वह आज़मगढ़ की तरफ़ भाग गया। वहाँ के शासक ने उसे अपनी हिफ़ाजत में घागरा तक पहुँचा दिया। अब वह अपने लोगों के साथ वहाँ के जंगलों में भटक रहा था।
कर्नल द्वारा वज़ीर अली की योजना लेफ़्टिनेंट को बताना
लेफ़्टिनेंट के पूछने पर कर्नल वज़ीर अली की योजना के विषय में बताता है कि वह किसी भी तरह नेपाल पहुँचना चाहता है। वह अफ़गानी हमले का इंतज़ार कर अपनी ताकत बढ़ाना चाहता है तथा अवध पर कब्ज़ा करना चाहता है। वह अंग्रेज़ों को भी हिंदुस्तान से निकालना चाहता है। लेफ़्टिनेंट कहता है कि नेपाल पहुँचना उसके लिए कोई मुश्किल कार्य नहीं है और हो सकता है वह पहुँच भी गया हो। इस पर कर्नल कहता है कि हमारी फौज़ें और नवाब सआदत अली के सिपाही उसका पीछा कर रहे हैं और हम यह भी जानते हैं कि वह इन्हीं जंगलों में छिपा है।
एक घुड़सवार का कर्नल के पास आना
से धूल उड़ती एक सिपाही आकर कर्नल को बताता है कि दूर दिखाई दे रही है। कर्नल और लेफ़्टिनेंट दूर देखते हैं कि एक घुड़सवार उनकी ओर बढ़ा चला आ रहा है। लगता है वज़ीर अली का ही कोई आदमी उसे गिरफ़्तार करवाना चाह रहा होगा। वह घुड़सवार आता है और एकांत में मिलने की माँग करता है।
More Resources For Kartoos Class 10
■ Kartoos Class 10 NCERT Solutions
■ Kartoos Class 10 MCQ Question
■ Kartoos Class 10 Important Question
■ Kartoos Class 10 Previous Year Question
■ Kartoos Class 10 Extra Question
Last Paragraph: Present article is a part of NCERT Solutions For Class 10 Hindi and I Hope Your “NCERT Explanation and Summary For Class 10 Hindi Sparsh Chapter 17 Kartoos” Problem was Resolved. I Request You Please Join Us On Telegram